पोंटिंग ने साझा की 1998 राष्ट्रमंडल खेलों की पुरानी तस्वीर

Ponting shared old picture of 1998 Commonwealth Games
पोंटिंग ने साझा की 1998 राष्ट्रमंडल खेलों की पुरानी तस्वीर
पोंटिंग ने साझा की 1998 राष्ट्रमंडल खेलों की पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी एक पुरानी जैकेट की फोटा साझा की है जो उन्होंने 1998 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहनी थी। कुआलालम्पुर में खेले गए इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा स्वर्ण पदक जीता था।

पोटिंग की इस जैकेट पर उनके साथियों के हस्ताक्षर हैं। इस फोटो को ट्विटर पर साझा करते हुए पोंटिंग ने लिखा, मुझे कुआलालम्पुर 1998 राष्ट्रमंडल खेलों की पुरानी जैकेट मिली। यह उन कुछ बड़े मंचों में से था जहां हम अच्छा नहीं कर पाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने हमें एकतरफा मात दी थी। इसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों में कभी भी क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया।

 

Created On :   3 May 2020 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story