कोरोनावायरस : पुर्तगाल की शीर्ष फुटबॉल लीग 4 जून को होगी शुरू
डिजिटल डेस्क, लिस्बन। पुर्तगाल की शीर्ष फुटबाल लीग चार जून से दोबारा शुरू होगी। लीग ने इस बात की घोषणा की। कोरोनावायरस के कारण लीग को 12 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। लीग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, बीते कुछ दिनों से कई तरह के हितधारकों ने सफल बैठकें की हैं, ताकि वापसी सुरक्षा के साथ हो सके और सुरक्षा के सभी उपायों को लागू किया जा सके जो वापसी के जोखिम को कम कर सकें।
बयान के मुतिबक, पुर्तगाल के स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर जनरल, पुर्तगाल फुटबाल महासंघ और पुर्तगाल लीग अन्य आर्थिक गतिविधयों के लिए एक मॉडल का काम करेगी। बयान में आगे लिखा है, स्टेडियमों का अच्छी तरह से निरिक्षण किया जा सके और मैचों में शामिल होने वाले सभी पेशेवरों का टेस्ट लिया जा सके और उनके संगठनों का भी, इसलिए लीग के 25वें राउंड के लिए चार जून की तारीख तय की गई है। पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने पिछले महीने लीग बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों को शुरू करने की अनुमित दे दी थी।
Created On :   13 May 2020 7:30 PM IST