ईरान में सभी खेल गतिविधियों का स्थगन 20 मई तक बढ़ा

Postponement of all sports activities in Iran extended till 20 May
ईरान में सभी खेल गतिविधियों का स्थगन 20 मई तक बढ़ा
ईरान में सभी खेल गतिविधियों का स्थगन 20 मई तक बढ़ा

डिजिटल डेस्क, तेहरान। कोरोनावायरस महामारी के कारण ईरान में सभी तरह की खेल गतिविधियों का स्थगन 20 मई तक जारी रहेगा। ईरान में कोविड-19 से अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएनए के अनुसार, यह घोषणा मंगलवार को कोरोनावायरस से निपटने की रणनीति बनाने और लागू कराने वाले राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा की गई।

फरवरी के मध्य में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद ईरान के खेल मंत्रालय ने देश में सभी तरह की खेल गतिविधियों को 18 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था। इस बीच, ईरान की महिला फुटसाल खिलाड़ी फरेश्ते करीमी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एएफसी की ब्रेक द चैन अभियान से जुड़ गईं हैं। करीमी ने एक वीडियो में कहा, यह पहली बार है जब पूरा विश्व एक खास चुनौती का सामना कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वायरस जल्द हारेगा। ईरान में अब तक कोरोना के 75000 मामले सामने का चुके हैं।

 

Created On :   15 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story