यूरो 2020 का स्थगित होना इटली के लिए अच्छी खबर : मैनसिनी

Postponement of Euro 2020 good news for Italy: Mancini
यूरो 2020 का स्थगित होना इटली के लिए अच्छी खबर : मैनसिनी
यूरो 2020 का स्थगित होना इटली के लिए अच्छी खबर : मैनसिनी

डिजिटल डेस्क, रोम। इटली फुटबाल टीम के कोच रोबटरे मैनसिनी ने कहा है कि यूरो 2020 का स्थगित होना उनकी टीम के लिए अच्छी खबर है। यूरोपियन चैंपियनशिप के 16वें संस्करण का आयोजन इस साल 12 जून से 12 जुलाई तक आयोजित होना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

मैनसिनी ने स्काई स्पोटर्स इटालिया से कहा, अगर हम जून में यूरोपीयन चैंपियनशिप खेलते तो हमारे पास यह एक अच्छा मौका होता। लेकिन हो सकता है कि हम उन राष्ट्रीय टीमों का सामना करते जो हमसे बेहतर थी क्योंकि उन्होंने हमारे सामने टीम की तैयारी शुरू किया था।

उन्होंने कहा, लेकिन एक और साल मिलने से हमारे पास सभी क्षेत्रों में सुधार करने का मौका होगा। टीम को ज्यादा अनुभव मिलेगा। कोच का मानना है कि अतिरिक्त समय मिलने से टीम अच्छे तरीके से प्रतिस्पर्धा करेगी। उन्होंने कहा, हमारी राष्ट्रीय टीम सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला कर सकती है। मुझे उम्मीद है कि मेरे कोच रहते इटली की टीम 1968 के बाद पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब जीतेगी।

 

Created On :   7 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story