प्रीमियर लीग : आर्सेनल की विजयी शुरुआत, फुल्हम को 3-0 से हराया

Premier League: Arsenals winning debut, beating Fulham 3–0
प्रीमियर लीग : आर्सेनल की विजयी शुरुआत, फुल्हम को 3-0 से हराया
प्रीमियर लीग : आर्सेनल की विजयी शुरुआत, फुल्हम को 3-0 से हराया
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : आर्सेनल की विजयी शुरुआत
  • फुल्हम को 3-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। अपना 14वां एफए कप खिताब जीतने वाली आर्सेनल ने शनिवार से शुरू हुई इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) 2020-21 सीजन के पहले मैच में विजयी शुरुआत की है। आर्सेनल ने क्रेवन कॉटेज के खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में फुल्हम को 3-0 से मात दी। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, विजेता आर्सेनल के लिए इस मैच में एलेक्जेंडर लैक्जेट ने आठवें मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

आर्सेनल की टीम ने इस बढ़त को पहले हाफ की समाप्ति तक बनाए रखा। दूसरे हाफ के शुरूआत होते ही आर्सेनल ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया। टीम इस बार गेब्रियल ने मेगलहेस ने 49वें मिनट में गोल दागा, जोकि उनका पहला गोल था। आर्सेनल ने इसके बाद पियरे एमरिक एयूबेमेयांग के गोल की मदद से 3-0 की बढ़त बना ली। टीम ने इस गोल को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। हाल में आर्सेनल के साथ जुड़ने वाले विलियन ने का इस जीत में काफी योगदान रहा और उन्होंने सभी गोल में टीम की मदद की।

Created On :   12 Sept 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story