प्रीमियर लीग : ब्राइटन ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोका
- प्रीमियर लीग : ब्राइटन ने लिवरपूल को ड्रॉ पर रोका
डिजिटल डेस्क, बाइटन। जर्मन मिडफील्डर पास्कल ग्रॉस के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर किए गए विवादास्पद गोल के सहारे ब्राइटन ने शनिवार को यहां एमेक्स स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में मौजूदा चैम्पियन लिवरपूल को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद लिवरपूल ने दूसरे हाफ में गोल करके 1-0 की बढ़त बना ली। मौजूदा चैम्पियन के लिए यह गोल डियोगो जोटा ने 60वें मिनट में किया।
द रेडस के नाम से मशहूर ने लिवरपूल ने इस बढ़त को इंजुरी टाइम तक कायम रखा। लेकिन इंजुरी टाइम में ब्राइटन को पेनाल्टी मिल गई, जिस पर ग्रॉस ने गोल करके ब्राइटन को हार से बचा लिया और लिवरपूल को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। इस ड्रॉ के बावजूद लिवरपूल की टीम 21 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे आगे टॉप पर है और उसके टॉटेनहम हॉटस्पर से एक अंक ज्यादा है। लिवरपूल को अब अपना अगला मुकाबला रविवार को चेल्सी के साथ खेलना है। वहीं, ब्राइटन 16वें स्थान पर कायम है और उसके बर्नले से पांच अंक ज्यादा है।
Created On :   28 Nov 2020 10:01 PM IST