फुटबॉल: प्रीमियर लीग ने 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि की

Premier League confirmed 2 more Corona positive cases
फुटबॉल: प्रीमियर लीग ने 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि की
फुटबॉल: प्रीमियर लीग ने 2 और कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि की

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने पुष्टि की है कि उसके क्लबों के दो और लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रीमियर लीग ने एक बयान में कहा, पिछले सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को करीब 996 खिलाड़ियों और क्लबों के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। इनमें से दो क्लबों के दो लोगों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रीमियर लीग क्लबों को मंगलवार से छोटे छोट समूहों में अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी। कोरोनावायरस महामारी के कारण लीग 13 मार्च से ही स्थगित है।

इससे पहले, पहले राउंड के टेस्टिंग में 17 और 18 मई को हुए 748 टेस्टों में तीन क्लबों के छह लोग कोरोनावायरस टेस्ट के पॉजिटिव पाए गए थे। ये छह लोग अब भी सात दिन के क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं और हाल में हुए टेस्ट में शामिल नहीं थे। लीग को जून में फिर से शुरू करने की योजना है।

 

Created On :   24 May 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story