प्रीमियर लीग : फर्नांडीज के गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दिलाई जीत

Premier League: Fernandezs goal gives Manchester United victory
प्रीमियर लीग : फर्नांडीज के गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दिलाई जीत
प्रीमियर लीग : फर्नांडीज के गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दिलाई जीत
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : फर्नांडीज के गोल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को दिलाई जीत

डिजिटल डेस्क, लंदन। ब्रुनो फर्नांडीज के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी पर दागे गए गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने 2020-21 सीजन के एक रोमांचक मैच में शनिवार को ब्राइटन क्लब को 3-2 से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। ब्राइटन के लिए नील माउपे ने 40वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके अपनी का खाता खोल दिया। लेकिन मैनचेस्टर ने तीन मिनट बाद ही किस्मत से सहारे मुकाबले में बराबरी हासिल कर ली क्योंकि ब्राइटन के लुइस डंक अपनी ही टीम के खिलाफ आत्मघाती गोल कर बैठे। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर थी।

हाफ टाइम के बाद मार्कस रशफोर्ड ने 55वें मिनट में गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन सोली मार्क ने इंजुरी टाइम (90+5) में मिनट में गोल करके ब्राइटन को मुकाबले में 2-2 बराबरी दिला दी। ऐसा लग रहा था कि दोनों ही टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा। लेकिन 99वें मिनट में मैनचेस्टर युनाइटेड को पेनाल्टी मिल गई और फर्नांडीज ने बिना किसी गलती के इसे गोल पोस्ट में डालकर टीम को 3-2 की रोमांचक जीत दिला दी।

Created On :   26 Sept 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story