प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 5-0 से हराया
By - Bhaskar Hindi |30 Nov 2020 6:23 AM IST
प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 5-0 से हराया
हाईलाइट
- प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने बर्नले को 5-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। अल्जीरिया के कप्तान रियाद महरेज की शानदार हैट्रिक की मदद से मेजबान मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेले गए मुकाबले में बर्नले को 5-0 से करारी मात दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात यहां एतिहाद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में फॉरवर्ड महरेज ने छठे, 22वें और 69वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। उनके अलावा मेंडी ने 41वें और टॉरेस ने 66वें मिनट में गोल किया।
ऐतिहाद स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी की बर्नले के खिलाफ यह लगातार चौथी जीत है। इस स्टेडियम में मेजबान मैनचेस्टर सिटी अब छह मैचों में बर्नले के खिलाफ 27 गोल कर चुकी है। महरेज प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी के लिए अब तक 59 गोल और 41 असिस्ट कर चुके हैं।
Created On :   29 Nov 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story