प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया

Premier League: Southampton beat Aston Villa 4-3
प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया
प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : साउथैम्पटन ने एस्टन विला को 4-3 से हराया

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के मिडफील्डर और अपना 26वां जन्मदिन मना रहे वेर्ड प्रोव्से ने फ्री किक पर दो गोल दागते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में साउथैम्प्टन को एस्टन विला पर 4-3 की रोमांचक जीत दिला दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउथैम्टन की ओर से वेस्टेगार्ड ने 20वें, प्रोव्से ने 33वें और 45वें जबकि इंग्स ने 58वें मिनट में गोल किया। वहीं, एस्टन विला की ओर से मिंग्स ने 62वें जबकि वाटकिंस और ग्रेलिश ने इंजुरी टाइम में गोल किया।

साउथैम्पटन के प्रोव्से पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने प्रीमियर लीग के किसी एक मैच के पहले हाफ में दोनों गोल फ्री किक से किया है। इस जीत के बाद साउथैम्पटन की टीम सात मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि एस्टन विला छह मैचों में 12 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

Created On :   2 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story