प्रीमियर लीग : स्टीवन ने पदार्पण मैच में दागा गोल, हॉट्स्पर जीता

Premier League: Steven wins Hotspur, goals scored in debut
प्रीमियर लीग : स्टीवन ने पदार्पण मैच में दागा गोल, हॉट्स्पर जीता
प्रीमियर लीग : स्टीवन ने पदार्पण मैच में दागा गोल, हॉट्स्पर जीता
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : स्टीवन ने पदार्पण मैच में दागा गोल
  • हॉट्स्पर जीता

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अपना पदार्पण मैच खेल रहे स्टीवन बर्जविन के गोल की मदद से इंग्लिश क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने प्रीमियर लीग के एक मैच में मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हॉटस्पर की टीम ने बुधवार को ही स्टीवन के साथ 3 करोड़ यूरो का करार किया था। वह डेनमार्क की टीम पीएसवी से हॉटस्पर आए हैं।

हॉटस्पर और सिटी के बीच रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में पहला हाफ गोलरहित रहा। इसके बाद दूसरे हाफ में स्टीवन ने 63वें मिनट में क्लब के लिए अपना पहला गोल दागकर हॉस्टपर को 1-0 से आगे कर दिया। हॉटस्पर की टीम ने इसके बाद 71वें मिनट में भी सोंग ह्योंग मिन के गोल की मदद से 2-0 की बढ़त बना ली। इय जीत के बाद हॉटस्पर की टीम 37 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं जबकि सिटी अभी भी दूसरे नंबर पर बरकरार है।

 

Created On :   3 Feb 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story