प्रीमियर लीग : वोल्वस ने क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराया
- प्रीमियर लीग : वोल्वस ने क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हराया
डिजिटल डेस्क, लंदन। पहले हाफ में किए गए दो गोलों की मदद से वोल्वस ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस को 2-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को खेले गए इस मैच में वोल्वस की ओर से अपना पदार्पण कर रहे रियान अत नूरी ने 18वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम का खाता खोल दिया। फ्रांस के नूरी इसके साथ ही प्रीमियर लीग पदार्पण में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
उनके अलावा पुर्तगाल के खिलाड़ी डेनियल पोडेंसे ने 27वें मिनट में गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल में हालांकि नीटो का अभी असिस्ट रहा। इस जीत के बाद वोल्वस की टीम सात मैचों में 13 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं, हार के बाद क्रिस्टल पैलेस सात मैचों में 10 अंकों के साथ नौवें नंबर पर खिसक गई है।
Created On :   31 Oct 2020 4:31 PM IST