प्रीमियर लीग : वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ

Premier League: Watford stop Liverpools Wijerath (lead-1)
प्रीमियर लीग : वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ
प्रीमियर लीग : वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ (लीड-1)

लंदन, 1 मार्च (आईएएनएस)। वाटफोर्ड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार रात यहां खेले गए मुकाबले में यूरोपियन चैम्पियन लिवरपूल क्लब को 3-0 से करारी मात दी। इस हार के साथ ही लिवरपूल का इस सीजन में चला आ रहा विजयक्रम भी रुक गया। विकारेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वाटफोर्ड के लिए इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर ही दो गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

सार ने ये गोल 54वें और 60वें मिनट में किए। इसके बाद कप्तान ट्रॉय डीने ने 72वें मिनट में एक और गोल करके वाटफोर्ड को मुकाबले में 3-0 से आगे कर दिया। लिवरपूल की इस सीजन में 28 मैचों में पहली हार है। हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। उसके दूसरे नंबर पर कायम मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक ज्यादा है। वहीं, वाटफोर्ड 17वें नंबर पर है। लिवरपूल ने अगर वॉटफोर्ड को हरा दिया होता तो वह लगातार 19 जीत के साथ लीग में एक साथ सबसे अधिक जीत के मैनचेस्टर युनाइटेड के रिकार्ड को तोड़ देता।

 

Created On :   1 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story