चीन में फीफा क्लब विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 के तैयारी कार्य शुरू
- चीन में फीफा क्लब विश्व कप 2021 व एशियाई कप 2023 के तैयारी कार्य शुरू
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। फीफा क्लब विश्व कप 2021 और एशियाई कप 2023 के तैयारी कार्य मंगलवार को पेइचिंग में शुरू हुए। चीनी राष्ट्रीय खेल ब्यूरो के प्रमुख को चोंगवेन ने कहा कि फीफा क्लब विश्व कप और एशियाई कप का आयोजन चीन में सुधार, खुलापन और आधुनिकीकरण दिखाने के लिए महत्वपूर्ण खिड़की है। इस मौके पर हम चीनी शहर की छवि को बेहतर कर सकते हैं, साथ ही हम चीन में फुटबॉल का स्तर भी बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इन टूर्नामेंट की आयोजन समिति बनाएंगे, तैयारी कार्यों का नेतृत्व करेंगे, फीफा और एएफसी के साथ संचार और सहयोग मजबूत करेंगे, प्रतियोगिता-प्रशिक्षण स्टेडियमों का निर्माण करेंगे ताकि शानदार फीफा क्लब विश्व कप और एशियाई कप आयोजित किए जा सकें।
वर्ष 2019 के 24 अक्तूबर को फीफा परिषद ने वोट के जरिए चीन में 2021 फीफा क्लब विश्व कप आयोजन का फैसला किया। वर्ष 2019 के 4 जून को एएफसी प्रतिनिधि सभा ने चीन में 2023 एशियाई कप का आयोजन करने की घोषणा की।
Created On :   8 Jan 2020 10:30 PM IST