क्रिकेट: एमसीसी अध्यक्ष संगाकारा के कार्यकाल में 1 साल के विस्तार का प्रस्ताव

Proposal for 1-year extension for MCC President Sangakkaras term
क्रिकेट: एमसीसी अध्यक्ष संगाकारा के कार्यकाल में 1 साल के विस्तार का प्रस्ताव
क्रिकेट: एमसीसी अध्यक्ष संगाकारा के कार्यकाल में 1 साल के विस्तार का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, लंदन। मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अपने अध्यक्ष श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट कप्तान कुमार संगाकारा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। कोविड-19 महामारी के कारण क्लब की गतिविधियां स्थगित पड़ी हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर 24 जून को होने वाली एजीएम में वोट पड़ेंगे।

संगाकारा ने पिछले साल एक अक्टूबर को क्लब का कार्यकाल संभाला था। वह इसी के साथ एमसीसी के पहले गैर ब्रिटिश अध्यक्ष बने थे। संगाकारा इस साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करने वाली एमसीसी एकादाश का भी हिस्सा थे। 24 जून को होने वाली एजीएम में नए जीवन सदस्यता के माध्यम से क्लब फंड जुटाने की कोशिश करेगा ताकि कॉम्पटन एंड एडरिच स्टैंड्स को दोबारा बनाया जा सके। इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जुलाई तक सभी तरह की गतिविधियां कोविड-19 के कारण स्थगित हैं।

 

Created On :   6 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story