पीएसजी ने मोइसे कीन के साथ लोन पर करार किया

PSG signed a loan agreement with Moise Keane
पीएसजी ने मोइसे कीन के साथ लोन पर करार किया
पीएसजी ने मोइसे कीन के साथ लोन पर करार किया
हाईलाइट
  • पीएसजी ने मोइसे कीन के साथ लोन पर करार किया

डिजिटल डेस्क, पेरिस। फ्रांस के फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने एवर्टन के खिलाड़ी मोइसे कीन के साथ लोन पर करार किया है। कीन अगले साल 30 जून तक पीएसजी के साथ रहेंगे। कीन ने पीएसजी की वेबसाइट पर कहा, पेरिस सेंट जर्मेन का खिलाड़ी बनने पर मुझे बहुत गर्व है। यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्लब में से एक है और इसने पिछले सीजन में चैंपियंस लीग में यह दिखाया है, जहां वह फाइनल तक पहुंची थी।

2017 में पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले कीन 2017 और 2019 में दो इटेलियन लीग खिताब जीत चुके हैं और साथ ही चैंपियंस लीग में चार मैच भी खेल चुके हैं। 2019 में वह इंग्लैंड के एवर्टन क्लब से जुड़ गए थे, जहां उन्होंने 31 मैचों में दो गोल दागे थे। इटली के लिए वह पांच मैचों में दो गोल कर चुके हैं।

 

Created On :   5 Oct 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story