पुजारा को गेंदबाजी करते समय ड्रिफ्ट के बारे में पता चलता है : शमी

Pujara learns about drift while bowling: Shami
पुजारा को गेंदबाजी करते समय ड्रिफ्ट के बारे में पता चलता है : शमी
पुजारा को गेंदबाजी करते समय ड्रिफ्ट के बारे में पता चलता है : शमी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण आज अन्य लोगों की ही तरह खिलाड़ी भी घरों में बंद हैं और ऐसे में सोशल मीडिया के जरिये एक दूसरे से बात कर रहे हैं। बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इंस्टाग्राम पर बात की और शमी ने इस बातचीत में टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की तारीफ की। शमी ने कहा कि पुजारा को गेंदबाजी करने से गेंदबाज को पता चलता है कि गेंद कितनी ड्रिफ्ट कर रही है।

शमी ने कहा, नेट्स सेशन में पुजारा मुझे सबसे अच्छे से खेलते हैं। वह बेहद समर्पित खिलाड़ी हैं। उन्हें आउट होना पसंद नहीं है। जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं तब गेंदबाज को पता चलता है कि आप गेंद को ऑफ स्टम्प के बाहर कितना ड्रिफ्ट करा रहे हो। शमी भारतीय टीम टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं तो वहीं पुजारा टेस्ट टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ कहे जाते हैं।

 

Created On :   21 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story