कोरोना से लड़ने के लिए पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की
By - Bhaskar Hindi |24 March 2020 2:11 PM IST
कोरोना से लड़ने के लिए पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की
हाईलाइट
- कोरोना से लड़ने के लिए पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए छह महीने की अपनी सैलरी दान की है। पुनिया ने ट्विटर पर लिखा, कोविड-19 मरीजों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर द्वारा स्थापित रिलीफ फंड के लिए मैंने अपने छह महीने की सैलरी दान की है।
पुनिया रेलवे में स्पेशल डयूटी अधिकारी के रूप में काम करते हैं। उन्होंने लोगों से भी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना योगदान देने का फैसला किया है। पुनिया के इस प्रयास की केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने जमकर तारीफ की है। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सोमवार को ही कोविड..संघर्ष सेनानी-नामक कायर्कम शुरू किया है।
Created On :   24 March 2020 1:00 PM IST
Next Story