अजिंक्य राहणे ने यू-ट्यूब कॉमेडियन बीयोरनिक के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाए

Rahane tried his hand at comedy
अजिंक्य राहणे ने यू-ट्यूब कॉमेडियन बीयोरनिक के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाए
अजिंक्य राहणे ने यू-ट्यूब कॉमेडियन बीयोरनिक के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे ने यू-ट्यूब कॉमेडियन बीयोरनिक के साथ कॉमेडी में हाथ आजमाए हैं। बीयोरनिक के नाम से मशहूर निकुंज लातिया और रहाणे के बीच यह जुगलबंदी तब शुरू हुई जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि दोनों दिखने में लगभग एक जैसे लगते हैं। दोनों का मुंबई के इलाके डोम्बीवली से भी नाता है।

रहाणे अपनी क्रिकेट के शुरुआती दिनों में इसी इलाके में रहते थे और निक भी डोम्बीवली से आते हैं। इसलिए दोनों ने वीडियो बनाने का फैसला किया और यह वीडियो बुधवार को जारी किया गया। निक ने कहा, रहाणे अपने नाम के सही साबित करते हैं। आप उनसे नहीं जीत सकते- जैसा इस वीडियों में देखा गया है। आप निश्चित तौर पर विनम्रता और खेल में नहीं जीत सकते। मैं सिर्फ इस बात की उम्मीद कर रहा हूं कि वह यूट्यूब वीडियोज बनाना न शुरू करें। लेकिन मैं उनका इस भावना के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इससे पहले निक माधुरी दीक्षित, सनी लियोनी, विद्या बालन और अर्जुन कपूर के साथ भी वीडियो बना चुके हैं।

Created On :   26 Aug 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story