क्रिकेट: रैना, अश्विन ने बताया चेन्नई क्यों है आईपीएल की बाकी टीमों से अलग
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। दो भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और रविचंद्र अश्विन ने इंस्टाग्राम पर बात करते हुए बताया कि क्यों चेन्नई सुपर किंग्स बाकी की आईपीएल टीमों से अलग है। रैना अभी भी आईपीएल में चेन्नई के लिए खेलते हैं, जबकि अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स में पहुंच गए हैं। चेन्नई आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने तीन बार लीग का खिताब अपने नाम किया है और 10 बार प्लेऑफ में पहुंची है।
अश्विन को लगता है कि धोनी बाकी खिलाड़ियों से दबाव ले लेते हैं, जबकि रैना का मानना है कि फ्रेंचाइजी हर एक खिलाड़ी को परिवार की तरह मानती है और उन्हें लगातार क्रिकेट खेलने को लेकर मदद करती है। अश्विन ने कहा, चेन्नई में माही भाई की मौजूदगी से दबाव हट जाता है, क्योंकि जिस तरह से हमने जीतें हासिल की हैं वह टीम की एकता के कारण है।
रैना ने कहा, फ्रेंचाइजी हर खिलाड़ी का ध्यान रखती है। वह उनके परिवार का भी ध्यान रखती है। इसलिए मुझे लगता है कि जब दो साल बाद हम लौटे तो हमने खिताब जीता। हमारे परिवार वहां थे, बच्चे वहां थे। आप जानते हैं कि चीजें किस तरह से चलती हैं। हमने काफी सारे मैच खेले और सफर किया और बच्चों के रहने से हमें शांत रहने में मदद मिली।
Created On :   24 April 2020 8:31 PM IST