रणजी ट्रॉफी : बंगाल के खिलाफ दिल्ली की पारी लड़खड़ाई

- रणजी ट्रॉफी : बंगाल के खिलाफ दिल्ली की पारी लड़खड़ाई
कोलकाता, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बंगाल ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां जारी राउंड-7 के एलीट ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन मंगलवार को 192 रन पर दिल्ली के छह विकेट झटककर उसे संकट में डाल दिया है। दिल्ली की टीम अभी बंगाल के स्कोर से 126 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट ही शेष हैं। स्टंप के समय जोंटी सिद्धू 63 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।
उनके अलावा कप्तान ध्रुव शौरी ने 129 गेंदों पर 11 चौकों के सहारे 65 और हितेन दलाल ने 40 रनों का योगदान दिया। वहीं, कुणाल चंदेला और क्षितिज शर्मा ने नौ-नौ जबकि सिमरजीत सिंह खाता खोले बिना आउट हुए। बंगाल के लिए शहबाज अहमद ने क्षितिज और सिमरजीत को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। शहबाज के दो विकेटों के अलावा नीलकंठ दास और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले, बंगाल ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 286 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 98.4 ओवरों में 318 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बंगाल के लिए अनुष्टुप मजूमदार एक रन से शतक बनाने से चूक गए। मजूमदार ने 189 गेंदों पर 99 रनों की पारी में 15 चौके लगाए। उनके अलावा श्रीवत्स गोस्वामी ने 59, कौशिक घोष ने 46 और शहबाज अहमद ने 74 गेंदों पर नौ चौकों के सहारे 46 रन बनाए। गोस्वामी ने 84 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाए। दिल्ली की ओर से सिमरजीत ने चार, विकास मिश्रा ने तीन और कुलवंत खेजरोलिया तथा सुबोथ भाटी ने एक-एक विकेट चटकाए।
Created On :   28 Jan 2020 8:31 PM IST