रणजी ट्रॉफी : दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई मुंबई

Ranji Trophy: Mumbai stumbles in second innings as well
रणजी ट्रॉफी : दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई मुंबई
रणजी ट्रॉफी : दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई मुंबई
हाईलाइट
  • रणजी ट्रॉफी : दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई मुंबई

मुंबई, 4 जनवरी (आईएएनएस)। यहां बंद्रा कुर्ला स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में मेजबान मुंबई दूसरी पारी में भी लड़खड़ाती दिख रही है। कर्नाटक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसके पांच विकेट महज 109 रनों पर ही चटका दिए हैं।

पहली पारी में मुंबई सिर्फ 194 रन ही बना सकी थी। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 218 रन बना मेजबान टीम पर 24 रनों की बढ़त ले ली। मुंबई ने इस बढ़त को उतार कर्नाटक पर 85 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

कर्नाटक ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 79 रनों के साथ की थी रामकुमार समर्थ ने टीम के लिए 86 रन बनाए और अंत में शरत ने 46 तथा श्रेयस गोपाल ने 31 रनों का योगदान दिया।

बाकी के बल्लेबाज विकेट नहीं जमा सके। शशांक अर्थाडे ने पांच विकेट लेकर मेहमान टीम को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी।

अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी मुंबई को पहले ही झटका लग चुका था। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कंधे में चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को आदित्य तारे के साथ पारी की शुरुआत करने आना पड़ा। यह जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। अभिमन्यू मिथुन ने आठ के कुल स्कोर पर रहाणे (1) को पवेलियन भेज दिया।

सिद्देश लाड (4) भी मिथुन का शिकार बने। कौशिक ने दूसरे सलामी बल्लेबाज तारे को भी पवेलियन भेज दिया। पहली पारी में टीम को संभालने वाले सूर्यकुमार यादव इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके। वो सिर्फ 10 रन बना पाए।

सरफराज खान ने जरूर अर्धशतक लगा एक छोर संभाले रखा। इसमें शम्स मुलानी ने उनका बखूबी साथ दिया और दोनों ने 83 रनों की साझेदारी की।

मुलानी को कौशिक ने अपना दूसरा शिकार बनाया और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा तर दी गई। सरफराज 92 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाकर खेल रहे हैं।

Created On :   4 Jan 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story