रणजी ट्रॉफी : पंजाब ने हैदराबाद को पारी और 125 रनों से हराया
डिजिटल डेस्क, पटियाला। पंजाब ने यहां ध्रुव पांडोव स्टेडियम में खेले गए रणजी 2019-20 के दूसरे दौर के मुकाबले में शुक्रवार को हैदराबाद को एक पारी और 125 रनों से हरा दिया। हैदराबाद को पहली पारी में 242 रनों पर समेटने के बाद पंजाब ने कप्तान मंदीप सिंह के नाबा 204 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 443 रन बनाए थे।
गुरुवार को मैच के तीसरे दिन पंजाब के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 30 रनों पर हैदराबाद के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था। इसके बाद चौथे दिन मयंक मारकंडे (19-5) और अतुल पांडोव (27-3) ने कहर बरपाते हुए हैदराबाद की दूसरी पारी मात्र 76 रनों पर समेट दी। हैदराबाद की ओर से साकेथ सैराम ने सबसे अधिक 37 रन बनाए जबकि हिमालय अग्रवाल ने 21 रन जोड़े। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।
Created On :   20 Dec 2019 1:00 PM IST