रणजी ट्रॉफी : पंजाब ने विदर्भ को मुश्किल में डाला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पंजाब ने यहां विदर्भ क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में मौजूदा विजेता और मेजबान विदर्भ को मैच के पहले दिन बुधवार को खराब स्थिति में डाल दिया। विदर्भ ने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं। पहले दिन सिर्फ 67 ओवरों का खेल हो सका।
विदर्भ को किसी तरह गणेश सतीश ने संभाल रखा है। वह 88 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ आदित्य सरवाटे आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान फैज फजल और अक्षय वघारे ने 34-34 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु पाए।
अक्षय कोल्हार (0), वसीम जाफर (4), मोहित काले (1) अक्षय वाडकर (8) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। सतीश ने हालांकि एक छोर पकड़े रखा। उन्होंने अभी तक 169 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके मारे हैं। पंजाब के लिए बलजीत सिंह ने तीन, संदीप शर्मा ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।
Created On :   25 Dec 2019 7:00 PM IST