राशपाल, ज्योति ने नई दिल्ली मैराथन में अपना खिताब बचाया

Rashpal, Jyoti saved their title in the New Delhi Marathon
राशपाल, ज्योति ने नई दिल्ली मैराथन में अपना खिताब बचाया
राशपाल, ज्योति ने नई दिल्ली मैराथन में अपना खिताब बचाया
हाईलाइट
  • राशपाल
  • ज्योति ने नई दिल्ली मैराथन में अपना खिताब बचाया

नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। एलीट धावकों राशपाल सिंह और ज्योति गवटे ने मजबूत दावेदारों के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां आयोजित आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में अपने-अपने वर्ग में खिताब बचा लिया।

आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड एम्बेसेडर सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर सभी धावकों को रवाना किया। आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के पांचवें संस्करण में 22 हजार से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।

पुणे के आर्मी स्पोटर्स इंस्टीट्यूट के राशपाल ने पुरुष वर्ग के फुल मैराथन (42.2 किलोमीटर) में 2.23.29 घंटे का आकर्षक समय निकालते हुए बीते साल की सफलता को दोहराने में कामयाबी हासिल की।

भारतीय थल सेना का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्जुन प्रधान 2.24.18 घंटे के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबिक उनकी ही टीम के साथी संवरू यादव ने 2.25.34 घंटे समय के साथ तीसरा स्थान पाया।

महिला वर्ग में महाराष्ट्र की ज्योति ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए बड़े अंतर से खिताब अपने नाम किया। ज्योति ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुए फुल मैराथन को 2.50.37 घंटे में पूरा किया और अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 8 मिनट कम समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया।

महिला कटेगरी में स्वाति गधवे ने 2.50.10 घंटे समय के साथ रजत पदक जीता जबकि जिगमेत डोल्मा ने 3.03.10 घंटा लेकर कांस्य पदक जीता।

इस मैराथन का आयोजन चार अलग-अलग कटेगरीज में हुआ था। इन कटेगरीज में फुल मैराथन (42.2 किलो मीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलो मीटर), 10के टाइम्ड रन और 5के स्वच्छ भारत रन शामिल हैं।

21.1 किलो मीटर के हाफ मैराथन कटेगरी में ब्रीमिन किपरुतो कोमेन ने पुरुष वर्ग में 1.09.27 घंटे के साथ पहला स्थान पाया। अजीत सिंह दूसरे स्थान पर रहे जबकि अमित खंडूरी को तीसरा स्थान मिला।

हाफ मैराथन के महिला कटेगरी में ताशी लोडोल ने 1.28.28 घंटे समय के साथ स्वर्ण जीत अपने लिए चर्चा बटोरी। स्टैनजिन चोंडोल 1.31.13 घंटे समय के साथ दूसरे और स्टैनजिन डोल्कर 1.31.43 घंटे समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

 

Created On :   23 Feb 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story