IPL: रहाणे ने कहा- अपनी नई शुरुआत के लिए तैयार

Ready for his new start: Rahane
IPL: रहाणे ने कहा- अपनी नई शुरुआत के लिए तैयार
IPL: रहाणे ने कहा- अपनी नई शुरुआत के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने की संभावना पर खुशी जाहिर की है। रहाणे पिछले साल नवंबर में राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली कैपिटल्स में आए थे।

कोविड-19 के कारण इस साल आईपील पर काले बादल थे। मार्च में इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था। अब बीसीसीआई ने इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आयोजित कराने का फैसला किया है।

आईपीएल यूएई के तीन शहरों- दुबई, अबु धाबी, और शरजाह में खेला जाएगा। रहाणे ने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी की पोज वाली एक फोटो पोस्ट की और इसके साथ लिखा है, आईपीएल में इस साल मेरे लिए नई शुरुआत। रहाणे 2011 से राजस्थान रॉयल्स में ही थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा 106 मैच खेले हैं जिसमें से छह मैच चैम्पियंस लीग के मैच हैं। 24 मैचों में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की।

 

Created On :   5 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story