रीडीम त्लांग ने एफसी गोवा से किया करार
डिजिटल डेस्क, पणजी। रिडीम त्लांग ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा के साथ 2020-21 के लिए करार किया है। क्लब ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। दो साल नॉर्थईस्ट युनाइटेड के साथ बिताने के बाद यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अब गोवा की जर्सी में दिखेंगे। उन्होंने कहा, मैं काफी खुश हूं। मैं एफसी गोवा को काफी पसंद करता हूं और अब मैं गौर टीम का सदस्य कहलाऊंगा, यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा पल है। मैंने नार्थईस्ट के साथ अच्छा समय बिताया है।
उन्होंन कहा, गोवा के जुनूनी प्रशंसकों के सामने और देश के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए अच्छा अनुभव साबित होगा। मैं शुरू करने को लेकर तैयार हूं। रिडीम शिलांग लाजोंग अकादमी से निकले हुए खिलाड़ी हैं और उन्होंने इसी क्लब के लिए आई-लीग में खेला है। नॉर्थईस्ट ने उन्हें 2018-19 सीजन में अपने साथ जोड़ा था।
Created On :   2 Jun 2020 5:30 PM IST