क्रिकेट: हर्षल ने कहा- रिकी हर खिलाड़ी को महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं

Ricky makes every player feel important: Harshal
क्रिकेट: हर्षल ने कहा- रिकी हर खिलाड़ी को महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं
क्रिकेट: हर्षल ने कहा- रिकी हर खिलाड़ी को महत्वपूर्ण महसूस कराते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी हर्षल पटेल का मानना है कि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व और मैन-मैनेजमेंट स्किल्स ने बीते दो साल में टीम में आए बदलाव में बहुत बड़ा रोल अदा किया। हर्षल ने फ्रेंचाइजी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कहा, रिकी इस बात का ध्यान रखते हैं कि हर खिलाड़ी अपने आप में मूल्यवान महसूस करे और उसे समान तरीके से देखा जाए। चाहे आप खेल रहे हों या नहीं, वह हर खिलाड़ी को लगातार फीडबैक देते हैं और उन्हें महसूस कराते हैं कि वह टीम का अहम हिस्सा हैं।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि इससे टीम को जरूरी स्थिरता मिलती है। उन्होंने कहा, आईपीएल में, टीम में लगातार बदलाव होते रहते हैं क्योंकि हर सीजन टीम में नए चेहरे आते हैं। सपोर्ट स्टाफ ने इस बात को सुनिश्चित कर टीम में निरंतरता बनाए रखने का शानदार काम किया है कि नए और पुराने खिलाड़ी टीम के मूल्यों में विश्वास करें। एक बार सभी लोग एक स्तर पर आते हैं और हर खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी समझता है तो एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।

कोरोनावायरस के कारण हालांकि आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है लेकिन हर्षल को उम्मीद है कि जब समय सही होगा तब लीग वापसी करेगी। उन्होंने कहा, जब समय सही होगा, आईपीएल वापसी करेगी और जब ऐसा होगा तब दिल्ली कैपिटल्स को हराना मुश्किल होगा। अपनी टीम की मजबूती को बताते हुए हर्षल ने कहा, हमारी सबसे बड़ी चुनौती हमारे 11 खिलाड़ी चुनना होगी। एक बार जब हम सही संतुलन बना लेंगे और विजयी संयोजन हासिल कर लेंगे तब हम काफी दूर तक जाएंगे।

 

Created On :   7 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story