अभी इस समय खिलाड़ियों को ओलम्पिक का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए : रिजिजू

Right now players should not raise the issue of Olympics: Rijiju
अभी इस समय खिलाड़ियों को ओलम्पिक का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए : रिजिजू
अभी इस समय खिलाड़ियों को ओलम्पिक का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए : रिजिजू
हाईलाइट
  • अभी इस समय खिलाड़ियों को ओलम्पिक का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए : रिजिजू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुरुवार को कहा है कि कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति के कारण किसी भी खिलाड़ी और अन्य हितधारकों को जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने खिलाड़ियों को बिना परेशान हुए टोक्यो ओलम्पिक-2020 की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया है जिसका कई खिलाड़ियों ने यह कहते हुए विरोध किया है कि आईओसी उनके स्वास्थ के जोखिम ले रही है।

भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप उनमें से एक हैं जिन्होंने आईओसी की आलोचना की थी। रिजिजू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, अभी इस समय किसी खिलाड़ी को ओलम्पिक को लेकर मुद्दा नहीं बनाना चाहिए क्योंकि कोई नहीं जानता की तीन महीने बाद क्या होना है। तब क्या स्थिति होगी यह कोई नहीं जानता। हमें अंतर्राष्ट्रीय बॉडी से मिल रहे निर्देशों के हिसाब से काम करना चाहिए। ओलम्पिक की शुरुआत 24 जुलाई से होनी है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण कुछ पाबंदियां लगा दी गई हैं। भारत में भी खेल मंत्रालय ने गुरुवार को नई सूचना जारी करते हुए 15 अप्रैल तक सभी तरह की खेल गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

 

Created On :   19 March 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story