हिगुएन को फिर से अपनी टीम में ले सकता है रिवर प्लेट
डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के फुटबाल क्लब रिवर प्लेट इटालियन क्लब जुवेंटस के फॉरवर्ड और अपने पूर्व खिलाड़ी गोंजालो हिगुएन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगा सकता है। रिवर प्लेट क्लब के खेल निदेशक एंजो फ्रांसेस्कोली ने ऐसे संकत दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिगुएन का जुवेंटस के साथ 2021 तक का करार है।
फ्रांसेस्कोली ने ओले न्यूज पोर्टल से कहा, निश्चित रूप से, उन्होंने लौटने की इच्छा जताई है। यह उन पर और उनके योजना पर निर्भर करेगा। रिवर के लिए वह काफी महत्वपूर्ण हैं। वह यहां बड़े हुए हैं और उनके पिता भी क्लब के लिए खेल चुके हैं। 32 साल के हिगुएन जनवरी, 2007 में रियल मेड्रिड में जाने से पहले रिवर में ही थे। उन्होंने रिवर प्लेट के लिए 41 मैचों में 15 गोल किए थे। अर्जेंटीना के लिए 75 मैच खेलने वाले हिगुएन ने पिछले साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले लिया था और इस समय वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
Created On :   3 May 2020 6:02 PM IST