जेल से रिहा होकर घर में नजरबंद हुए रोनाल्डिन्हो

Ronaldinho released from prison and under house arrest
जेल से रिहा होकर घर में नजरबंद हुए रोनाल्डिन्हो
जेल से रिहा होकर घर में नजरबंद हुए रोनाल्डिन्हो

डिजिटल डेस्क, असुनसियोन। ब्राजील के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई रोबटरे एसिस को जेल से रिहा करने के बाद घर में नजरबंद कर दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के रोनाल्डिन्हो और उनके भाई एसिस ने कुछ गलत करने से इनकार किया है। उनके वकील ने जेल की इस सजा को मनमाना, अपमानजनक और अवैध करार दिया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश गुस्तावो अमरिला ने दोनों भाईयों को जेल छोड़ने की अनुमति देते हुए कहा कि जमानत के लिए भुगतान करना जरूरी था, यह गांरटी है कि वे भागेंगे नहीं। दोनों भाईयों को असुनसियोन में छह मार्च को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथिततौर पर जाली पासपोर्ट के साथ पराग्वे में घुसे थे। दोनों भाई चार मार्च को पराग्वे पहुंचे थे। ये यहां एक चिल्ड्रेन चैरिटी कैम्पेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान रोनाल्डिन्हो को अपने करियर पर आधारित किताब का भी प्रचार करना था।

 

Created On :   9 April 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story