जेनोआ के खिलाफ खेलेंगे रोनाल्डो : सारी
डिजिटल डेस्क, तुरिन। इटालियन क्लब जुवेंतस के कोच मौरिजियो सारी को लगता है कि फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच दर मैच खुद में सुधार कर रहे हैं और वह जेनोओ के खिलाफ होने वाले आगामी सेरी-ए मुकाबले में खेलने के लिए तैयार हैं।
गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनावायरस के बाद दोबारा से खेल शुरू होने के बाद रोनाल्डो ने जुवेंटस के लिए सभी चार मैच खेले हैं। उनके अलावा पाउलो डायबाला भी देश में फुटबाल की वापसी के बाद सभी मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं।
सारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, इसकी संभावना है कि वे (रोनाल्डो और डायबाला) जेनोओ के खिलाफ खेल सकते हैं। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि अगर वे सभी मैचों में खेलेंगे, दो या तीन मैचों में हमें समस्या हो सकती है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उनको लेकर कोई खतरा है।
Created On :   30 Jun 2020 5:30 PM IST