रोशन लाल सेठी मेमोरियल टूर्नामेंट : मास्टर अकैडमी की जीत में अंशुमान, आर्यन चमके

Roshan Lal Sethi Memorial Tournament: Anshuman, Aryan shine in Master Academy victory
रोशन लाल सेठी मेमोरियल टूर्नामेंट : मास्टर अकैडमी की जीत में अंशुमान, आर्यन चमके
रोशन लाल सेठी मेमोरियल टूर्नामेंट : मास्टर अकैडमी की जीत में अंशुमान, आर्यन चमके
हाईलाइट
  • रोशन लाल सेठी मेमोरियल टूर्नामेंट : मास्टर अकैडमी की जीत में अंशुमान
  • आर्यन चमके

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। अंशुमान सिंह (3/18) की शानदार गेंदबाजी के बाद आर्यन राव (58) के अर्धशतक की बदौलत मास्टर क्रिकेट अकैडमी ने मंगलवार को पहले दिग्गज पत्रकार रोशन लाल सेठी मेमोरियल क्रिकेट कप में विश्वकर्मा स्पोर्ट्स को आठ विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी विश्वकर्मा स्पोर्ट्स की ओर से विक्रांत शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली। उन्हें सागर पांचाल (31) का अच्छा साथ मिला और टीम 35 ओवर में ऑलआउट होने से पहले बोर्ड पर 149 रन बनाने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर क्रिकेट अकैडमी की ओर से आर्यन राव ने एक छोर संभाले रखा। दूसरे छोर से सुक्रित भाटिया और शिवम पायल ने अच्छा साथ दिया, जिन्होंने क्रमश: 42 व 20 रन की पारी खेली और टीम ने महज 18 ओवर में ही दो विकेट पर 150 रन बना कर जीत दर्ज कर ली।

पूर्व दिल्ली रणजी प्लेयर और दिल्ली अंडर-19 टीम सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन प्रदीप चावला व दिल्ली अंडर-14 मैनेजर रवि गोस्वामी ने मैन ऑफ द मैच अंशुमान सिंह को पुरस्कृत किया।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   1 Dec 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story