रॉय ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया

By - Bhaskar Hindi |25 Feb 2020 4:29 AM IST
रॉय ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया
हाईलाइट
- रॉय ने पाकिस्तानी गेंदबाज पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलने वाले बल्लेबाज जेसन रॉय ने पेशावर जाल्मी के तेज गेंदबाज वहाब रियाज पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने ट्विटर पर लिखा, जेसन रॉय ने कराची में एक पीएसल मैच के दौरान वहाब रियाज पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
सूत्रों ने कहा किरॉय ने वहाब से पूछा कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए उसने गेंद को ठीक कर लिया है। वहाब ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और फिर दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस होने लगी जिसके बाद कप्तान सरफराज ने मामले में हस्तक्षेप करके दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। वहीं, इस मामले पर क्वेटा के कप्तान सरफराज ने कहा कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए।
Created On :   24 Feb 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story