IPL-2020: दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहेगी RCB, आज UAE के लिए रवाना हुए खिलाड़ी

Royal Challengers Bangalore will remain in Quarantine for six days in Dubai
IPL-2020: दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहेगी RCB, आज UAE के लिए रवाना हुए खिलाड़ी
IPL-2020: दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहेगी RCB, आज UAE के लिए रवाना हुए खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत अत्यधिक सुरक्षित और बायो सिक्योर वातावरण के साथ करेगी, जोकि टीम को मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूती देगा। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उसने इस सीजन के अपने सपोर्ट-स्टाफ को मजबूत किया है, जिसमें स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट चैतन्य श्रीधर और चार्ल्स मिंज के रूप में विशेषज्ञ टीम-डॉक्टर शामिल हैं।

सुरक्षा की दृष्टी से, बेंगलोर की टीम ने बेहद कड़े दिशानिदेशरें का पालन करेगी, जोकि बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन में से एक हैं।दिशानिदेशरें के अनुसार, तीन स्तरों पर कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और साथ ही दुबई पहुंचने से पहले उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा। बायो बबल में जाने से पहले टीम 6 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी और 3 बार उनका टेस्ट होगा। बेंगलोर की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंचेगी और भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों के साथ 3 सप्ताह के कैम्प में भाग लेगी।

Created On :   20 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story