IPL-2020: दुबई में 6 दिन क्वारंटीन में रहेगी RCB, आज UAE के लिए रवाना हुए खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन की शुरूआत अत्यधिक सुरक्षित और बायो सिक्योर वातावरण के साथ करेगी, जोकि टीम को मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से मजबूती देगा। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि उसने इस सीजन के अपने सपोर्ट-स्टाफ को मजबूत किया है, जिसमें स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट चैतन्य श्रीधर और चार्ल्स मिंज के रूप में विशेषज्ञ टीम-डॉक्टर शामिल हैं।
UAE calling!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020
The Royal Challengers are all set to take-off!
Drop a if you’re happy to see the RCB fam together again! #PlayBold #TravelDays #IPL2020 pic.twitter.com/nHLj6TUegV
सुरक्षा की दृष्टी से, बेंगलोर की टीम ने बेहद कड़े दिशानिदेशरें का पालन करेगी, जोकि बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन में से एक हैं।दिशानिदेशरें के अनुसार, तीन स्तरों पर कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और साथ ही दुबई पहुंचने से पहले उन्हें क्वारंटीन में रहना होगा। बायो बबल में जाने से पहले टीम 6 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी और 3 बार उनका टेस्ट होगा। बेंगलोर की टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंचेगी और भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ियों के साथ 3 सप्ताह के कैम्प में भाग लेगी।
Geared up and ready for take-off!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020
UAE, here we come! #PlayBold #TravelDay #IPL2020 pic.twitter.com/yLK5MPRyBy
Guess who joined the party! There is no escape from #PlayBold #TravelDay #IPL2020 #Peas pic.twitter.com/DoeA03DNLV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2020
Created On :   20 Aug 2020 7:00 PM IST