आनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में रूद्रांक्ष, यशस्विनी शीर्ष पर

Rudranksh, Yashaswini on top in online shooting championship
आनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में रूद्रांक्ष, यशस्विनी शीर्ष पर
आनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में रूद्रांक्ष, यशस्विनी शीर्ष पर

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। युवा निशानेबाज रूद्रांक्ष पाटिल और टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली यशस्विनी सिंह ने तीसरी अंतरराष्ट्रीय आनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

महाराष्ट्र के रूद्रांक्ष ने 10 मीटर एयर राइफल में 252.9 का विश्व रिकार्ड बनाया, हालांकि उनका यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) से मान्यता प्राप्त नहीं है।

वहीं, पिछले साल ब्राजील के रियो डी जनेरियो में हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली यशस्विनी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 243.8 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।

गौरव राणा और मनु भाकेर क्रमश: 240.6 और 218.3 के स्कोर के दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। भारत के यश वर्धन दूसरे और फ्रांस के एटियेने गेरमोंड तीसरे नंबर पर रहे।

- - आईएएनएस

Created On :   10 May 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story