रूस 4 साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगा
डिजिटल डेस्क, लंदन। रूस ने सभी तरह के खेल आयोजनों में हिस्सा लेने को लेकर अपने ऊपर लगाए गए चार के प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी डोपिंग निरोधी एजेंसी-रुसाडा ने कहा है कि वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों से इत्तेफाक नहीं रखता और इसी कारण उसने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है।
इस प्रतिबंध का यह मतलब है कि रूसी राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान टोक्यो 2020 ओलंपिक और पैरालम्पिक तथा फीफा विश्व कप 2022 में मान्य नहीं होंगे। रूस पर डोपिंग सम्बंधी नियमों को नहीं मानने के कारण यह प्रतिबंध लगाया गया है। रुसाडा ने कहा है कि वाडा को एक पत्र लिखा जाएगा, जो उसके देश के राष्ट्रपति की ओर से लिखा जाएगा। रुसाडा के मुताबिक अगले 10-15 दिनों में यह पत्र वाडा को भेजा जाएगा। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी वाडा द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध को लेकर नाखुशी जाहिर की थी और कहा था कि उनके देश को इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने का अधिकार है।
Created On :   20 Dec 2019 2:30 PM IST