क्रिकेट: रहाणे ने कहा- सचिन ने शाम को 4:30 बजे बुलाया था, मैं सुबह 9:30 बजे ही पहुंच गया

Sachin called at 4:30 in the evening, I reached at 9:30 am: Rahane
क्रिकेट: रहाणे ने कहा- सचिन ने शाम को 4:30 बजे बुलाया था, मैं सुबह 9:30 बजे ही पहुंच गया
क्रिकेट: रहाणे ने कहा- सचिन ने शाम को 4:30 बजे बुलाया था, मैं सुबह 9:30 बजे ही पहुंच गया

डिजिटल डेस्क। भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात को याद किया है। रहाणे ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह सचिन से पहली बार 14 साल की उम्र में मिले थे और सचिन द्वारा दिए गए समय से पहले ही पहुंच गए थे। सचिन का शुक्रवार को 47वां जन्म दिवस है। रहाणे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, मैं 14 साल का था और मैंने अपने कोच से कहा था कि मैं सचिन से मिलना चाहता हूं। उन्होंने सचिन से इजाजत ली और सचिन ने हां कह दिया। उन्होंने मेरे कोच से कहा था कि रहाणे को शाम को 4:30 बजे भेज दें।

रहाणे ने कहा कि वह सचिन से मिलने को लेकर इतने उत्साहित थे कि सुबह 9:30 बजे ही पहुंच गए। रहाणे ने बताया, मैं उत्साहित भी था और घबराया भी था। हम उस समय डोम्बीवली में रहते थे। वहां से मैं दादर गया जहां मेरे कोच रहते थे। उस समय सुबह के 9:30 बजे थे। मेरे कोच ने पूछा कि तुम अभी यहां क्या कर रहे हो। तो मैंने कहा कि क्या हो अगर ट्रेन देर से आए या ट्रेन चले ही नहीं। मैं सचिन से मिलने का मौका नहीं छोड़ना चाहता।

उन्होंने कहा, मुझे साफ तौर पर नहीं पता कि मैं क्या कर रहा था लेकिन मैं दादर स्टेशन के बाहर घूम रहा था। मैं सचिन से मिलने को लेकर इतना उत्साहित था कि मुझे नहीं पता कि मैंने पूरे समय क्या किया। इसके बाद मैं पहली बार उनसे उनके घर पर मिला। उनका ऑटोग्राफ लिया और क्रिकेट के बारे में बात की। रहाणे ने बाद में सचिन के साथ मुंबई टीम में और भारतीय टीम में ड्रेसिंग रूम साझा किया।

 

Created On :   23 April 2020 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story