लारा के मुकाबले सचिन को आउट करना मुश्किल था : गिलेस्पी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों को आउट करने में मुश्किल होती थी लेकिन लारा की अपेक्षा सचिन को आउट करना ज्यादा मुश्किल था। गिलेस्पी ने अपने करियर के दौरान इन दोनों को आउट करना काफी मुश्किल बताया है।
काउ कॉर्नर क्रॉनिकल्स ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, दोनों अलग तरह के खिलाड़ी थे, दोनों समान तरीके से मुश्किल। मुझे हमेशा लगता है कि सचिन को विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता था हालांकि वह लारा की तरह आपको मारते नहीं थे। उन्होंने कहा, दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे अब इन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना पड़ती। यह दोनों बेहतरीन थे। मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने बैठकर यह बता रहा हूं कि मैंने इन दोनों को गेंदबाजी की।
Created On :   19 April 2020 7:30 PM IST