साहा ने टीम इंडिया के साथ नेट्स पर शुरू किया अभ्यास

Saha started practice on the nets with team India
साहा ने टीम इंडिया के साथ नेट्स पर शुरू किया अभ्यास
साहा ने टीम इंडिया के साथ नेट्स पर शुरू किया अभ्यास
हाईलाइट
  • साहा ने टीम इंडिया के साथ नेट्स पर शुरू किया अभ्यास

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारतीय टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ बुधवार को नेट्स पर अपना अभ्यास शुरू कर दिया। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई सूचना नहीं है, लेकिन बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें साहा टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ क्रिकेट शॉट खेलते हुए दिखाई दे रहे है।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में कहा, देखिए, आज नेट्स पर कौन बल्लेबाजी कर रहा है। रिद्धिमान। टीम इंडिया। साहा तीन नंबवर को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह कहा था कि साहा की फिटनेस पर बाद में फैसला लिया जाएगा। साहा को आस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। भारतीय टीम फिलहाल दो सप्ताह के क्वारंटीन में है। सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भारतीय टीम ने 14 नवंबर से ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

Created On :   18 Nov 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story