ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम के लिए साथ आए साई और एफआईएफएफ

Sai and FIFF come together for online coaching program
ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम के लिए साथ आए साई और एफआईएफएफ
ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम के लिए साथ आए साई और एफआईएफएफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है और ऐसे में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एकीकृत कोचिंग का आयोजन असंभव है। इस पर गौर करते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम तैयार किया है, जिसे 20 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

13 दिनों तक चलने वाला यह कोर्स अगले महीने दो मई को समाप्त होगा। ऑनलाइन कोचिंग कार्यक्रम में साई और एआईएफएफ से मान्यता प्राप्त करीब 400-500 कोचों के भाग लेने की संभावना है। इस दौरान विभिन्न विषयों पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चोटों से बचाव, वीडियो विश्लेषण, आयु वर्ग की टीमों को कोचिंग देना आदि शामिल है।

एआईएफएफ के कोच शिक्षा कार्यक्रम के प्रमुख और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सेवियो मेडीरा ने कहा, एआईएफएफ और साई द्वारा शुरू की गई यह एक शानदार पहल है, जिससे देश भर के कोचों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। साथ फुटबाल कोचिंग को लेकर उनकी विचार प्रक्रिया तरोताजा हो जाएगी।

ऑनलाइन कोचिंग के पहले सत्र का आयोजन खुद मेडीरा की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसमें एआईएफएफ के प्रशिक्षकों, भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक, एआईएफएफ के तकनीकी निदेशक इसाक दोरू और कई अन्य भाग लेंगे।

 

Created On :   16 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story