साई ने खेलो इंडिया एथलीटों के लिए जारी की राशि

Sai released funds for Khelo India athletes
साई ने खेलो इंडिया एथलीटों के लिए जारी की राशि
साई ने खेलो इंडिया एथलीटों के लिए जारी की राशि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को बताया कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों के लिए 8.25 करोड़ रुपये भत्ते के रूप में जारी किए हैं। यह भत्ते 2020-21 की पहली तिमाही के लिए हैं। साई ने एक बयान में कहा, खिलाड़ियों के बैंक खातों में 22 मई को धनराशि भेज दी गई थी। कुल 2893 खिलाड़ियों को यह धनराशि दी जाएगी। बाकी बचे 144 खिलाड़ियों की धनराशि मई के आखिर तक खातों में जमा कर दी जाएगी।

बयान में आगे कहा गया है कि इन भत्तों में अपने गृहनगर की यात्रा, घर में रहते हुए भोजन का खर्चा और खिलाड़ियों द्वारा किए गये अन्य खर्चे शामिल हैं। प्रत्येक खिलाड़ियों के खाते में 30,000 रुपये जमा किए हैं। साई ने कहा कि यह भत्ते 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 21 खेलों के खिलाड़ियों को दिए गए हैं। इनमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक 386 खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा हरियाणा (381), दिल्ली (225), पंजाब (202) और तमिलनाडु (165) का नंबर आता है। प्रत्येक खिलाड़ी हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है। प्रत्येक खिलाड़ी को हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है, जोकि खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है।

 

Created On :   24 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story