क्रिकेट: सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास

- सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास
डिजिटल डेस्क, सेंट लूसिया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जॉनी ग्रेव ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से इसकी पुष्टि की है। सैमुअल्स ने दिसंबर 2018 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने बोर्ड को बताया था कि वह जून में संन्यास ले रहे हैं।
39 साल के सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 हजार से ज्यादा रन है। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं। सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 2012 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 56 गेंद पर 78 रन की पारी खेली थी।
इसके अलावा उन्होंने 2016 टी-20 विश्वकप के फाइनल में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। पूर्व आलराउंडर सात टी-20 फ्रेंचाइजी में भी खेल चुके हैं। इनमें पुणे वॉरयर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मेलबर्न रेनेगेडस और पेशावर जाल्मी शामिल है। उन्होंने आईपीएल में 15 मैचों में 161 रन बनाने के अलावा नौ विकेट भी चटकाए हैं।
Created On :   4 Nov 2020 4:01 PM IST