क्रिकेट: संगाकारा ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया से पाकिस्तान का दौरा करने की अपील की

Sangakkara appealed to England, Australia to visit Pakistan
क्रिकेट: संगाकारा ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया से पाकिस्तान का दौरा करने की अपील की
क्रिकेट: संगाकारा ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया से पाकिस्तान का दौरा करने की अपील की

डिजिटल डेस्क, लंदन। श्रीलंका के पूर्व कप्तान और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगाकारा ने इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से पाकिस्तान का दौरा करने और वहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अपील की है। संगाकारा उस एमसीसी एकादाश का हिस्सा थे, जिसने इसी साल फरवरी में पाकिस्तान का दौरा किया था।

संगाकारा उस श्रीलंकाई टीम का भी हिस्सा थे जिस पर 2009 में लाहौर में आंतकवादियों ने आक्रामण किया था और टीम के छह खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। इसी हादसे के कारण पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय तक बंद रहा। जिम्बाब्वे ने छह साल पहले वहां का दौरा किया और फिर कुछ साल बाद विंडीज की टीम वहां पहुंची थी।

संगाकारा ने स्काई स्पोटर्स के द क्रिकट शो पर कहा, सुरक्षा की जहां तक बात है तो यह मायने नहीं रखता कि एशियाई टीम वहां जा रही है या विश्व की दूसरी टीम वहां जहां रही है। मुझे लगता है कि जब सुरक्षा का आश्वासन मिल जाए तो इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को भी वहां जाने के बारे में सोचना चाहिए। मुझे लगता है कि एमसीसी का दौरा इसमें अग्रमी भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि टूर लंबा हो सकता है और खिलाड़ियों को पांबदियों को मानना होगा। उन्होंने हालांकि कहा कि इस मामले में कदम उठाने चाहिए क्योंकि, मजबूत पाकिस्तानी टीम को उनके घर पर उनके दर्शकों के सामने खेलता देख विश्व क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ चीजों में से एक हो सकती है।

 

Created On :   1 May 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story