US Open : सेमीफाइनल में हिंगिस-युंग की जोड़ी से हारकर बाहर हुई सानिया-पेंग

By - Bhaskar Hindi |9 Sept 2017 11:41 AM IST
US Open : सेमीफाइनल में हिंगिस-युंग की जोड़ी से हारकर बाहर हुई सानिया-पेंग
डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। साल के सबसे बेहतरीन फार्म से गुजर रहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी चीनी जोड़ीदार शुआई पेंग के साथ हारकर अमेरिकी ओपन (US Open) से बाहर हो गई हैं। US Open के महिला युगल सेमीफाइनल में उन्हें मार्टिना हिंगिस और युंग जान चान की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सानिया और पेंग ने क्वॉर्टर फाइनल में टिमीया बाबोस और आंद्रिया लावास्कोवा को दो सेटों के मुकाबले में 7-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
- भारत की सानिया मिर्जा इस साल पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचीं थीं।
- इस सत्र में सानिया ने सिर्फ एक खिताब ब्रिसबेन डब्ल्यूटीए अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ जीता।
- सानिया मिर्जा सिडनी में स्ट्रायकोवा के साथ उपविजेता भी रहीं।
- पिछले साल उन्होंने 8 खिताब जीते थे, जिनमें पांच मार्टिना हिंगिस के साथ मिले थे।
- इस सत्र में सानिया ने कई जोड़ीदार बदले हैं।
- शुरुआत में वह बारबोरा स्ट्रायकोवा के साथ खेल रही थीं, लेकिन वे आस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरे दौर में हार गए।
- फ्रेंच ओपन में वह यारोस्लावा श्वेदोवा के साथ खेलीं, लेकिन दोनों पहले दौर से ही बाहर हो गए।

1/1NULL
Created On :   9 Sept 2017 5:06 PM IST
Next Story