दूसरी चाइनीज डायमंड लीग मीटिंग 2021 तक के लिए स्थगित

Second Chinese Diamond League meeting postponed until 2021
दूसरी चाइनीज डायमंड लीग मीटिंग 2021 तक के लिए स्थगित
दूसरी चाइनीज डायमंड लीग मीटिंग 2021 तक के लिए स्थगित

डिजिटल डेस्क, पेरिस। डायमंड लीग ने कहा है कि वह 2020 कैलेंडर में फिर से बदलाव कर रहा है और इसके तहत चीन में होने वाली दूसरी मीटिंग को 2021 तक के लिए टाल दिया गया है। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत यह मीटिंग इस साल 17 अक्टूबर को होनी थी।

शंघाई डायमंड लीग का आयोजन इस साल नहीं होना है क्योंकि चीन सरकार ने साफ कर दिया है कि मौजूदा हालात में खेलों का आयोजन सम्भव नहीं है। कोरोना को देखते हुए अभी बीजिंग 2022 विंटर ओलंपिक्स के लिए टेस्ट इवेंट्स का भी आयोजन नहीं हो रहा है। बहरहाल, 2020 डायमंड लीग सीजन का समापन 25 सितम्बर को दोहा में होगा।

Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story