सेरी-ए : मिलान ने नापोली को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
- सेरी-ए : मिलान ने नापोली को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
रोम, 13 जुलाई (आईएएनएस)। इटालियन क्लब एसी मिलान ने सेरी-ए लीग में अपना अजेयक्रम जारी रखते हुए नापोली को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।
नापोली की तरफ से जियोवानी डि लोरेंजो और ड्राइस मर्टन्स ने गोल किए। मिलान को थियो हनार्डेज ने शुरू में बढ़त दिलायी थी जबकि खेल खत्म होने से 17 मिनट पहले फ्रैंक केसी ने पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीग के फिर से शुरू होने के बाद मिलान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। टीम ने चार मैच जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है।
मिलान के लिए थियो हनार्डेज ने 20वें मिनट में जबकि फ्रैंक केसी ने 73वें मिनट में पेनल्टी पर बराबरी का गोल किया। नापोली के लिए जियोवानी डि लोरेंजो और ड्राइस मर्टन्स ने गोल दागे।
इस मैच के बाद नापोली की टीम अंकतालिका में 52 अंकों के साथ छठे नंबर पर है जबकि मिलान की टीम नेपोली की टीम से दो अंक पीछे है।
एक अन्य मैच में हेल्लास वेरोना ने फियोरेंटिना के खिलाफ 1-1 से और पारमा ने बोलोग्ना के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला। वहीं, जेनोआ ने अंतिम स्थान के स्पॉल को 2-0 से हराया।
- -आईएएनएस
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST