त्रिपाठी के लिए शाहरूख ने बोला अपना पसंदीदा डायलोग, राहुल, नाम तो सुना होगा

Shahrukh said his favorite dialogue, Rahul, must have heard the name for Tripathi
त्रिपाठी के लिए शाहरूख ने बोला अपना पसंदीदा डायलोग, राहुल, नाम तो सुना होगा
त्रिपाठी के लिए शाहरूख ने बोला अपना पसंदीदा डायलोग, राहुल, नाम तो सुना होगा
हाईलाइट
  • त्रिपाठी के लिए शाहरूख ने बोला अपना पसंदीदा डायलोग
  • राहुल
  • नाम तो सुना होगा

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। आईपीएल-13 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। राहुल ने 81 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। अपनी इस पारी के बाद राहुल को टीम के मालिक शाहरूख खान से मिलने का मौका मिला।

राहुल जब मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी लेने जा रहे थे तब टीम के मालिक शाहरूख ने अपनी फिल्म का एक मशहूर डायलॉग, राहुल, नाम तो सुना होगा कहा। इसे सुनकर कॉमेंट्रेंटर और प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले के साथ राहुल दोनों हंसने लगे। कोलकाता ने त्रिपाठी की अर्धशतकीय पारी के बाद चेन्नई को 168 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई 157 रन ही बना सकी।

जीत के बाद शाहरूख ने टीम के खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा, हमने कुछ रन कम बनाए थे लेकिन गेंदबाजों ने इसकी भरपाई कर दी। टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा किया। मुझे राहुल त्रिपाठी का जिक्र करना होगा, नाम तो सुना था.. काम उससे भी कमाल है। राहुल नाम तो सुना होगा. यह डायलॉग शाहरूख की 1997 में आई मशहूर फिल्म दिल तो पागल है का है।

 

Created On :   8 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story