शरथ कमल बने भारत के उच्च वरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

Sharath Kamal becomes Indias highest-ranked table tennis player
शरथ कमल बने भारत के उच्च वरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी
शरथ कमल बने भारत के उच्च वरीय टेबल टेनिस खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के शरथ कमल को गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की जारी ताजा रैंकिंग में 31वां स्थान मिला है और इसी के साथ वह भारत के टॉप रैंक खिलाड़ी भी बन गए हैं। पिछले महीने शरथ ने ओमान ओपन में खिताबी जीत हासिल की थी जिससे उन्हें सीनियर पुरुष रैंकिंग में सात स्थान का फायदा हुआ है।

शरथ ने कहा, कुछ अच्छी खबर है। इस समय फैली नकारात्मकता में यह सुनकर मुझे अच्छा लग रहा है। मैं लॉकडाउन के कारण खेल से दूर हैं ऐसे में यह खबर सुनना अच्छी बात है।  युवा खिलाड़ी मुकुल दानी ने भी रैंकिंग में अच्छी सफलता हासिल की है और शीर्ष-200 में जगह बनाई है। वह नौ स्थान की छलांग के साथ 200वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

Created On :   16 April 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story