पोग्बा के मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहने को लेकर शमाइकल आश्वस्त

Shmikal convinced Pogba to stay at Manchester United
पोग्बा के मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहने को लेकर शमाइकल आश्वस्त
पोग्बा के मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहने को लेकर शमाइकल आश्वस्त

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान पीटर शमाइकल ने खुलासा किया है कि मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भविष्य के बारे में उन्होंने सही व्यक्ति से बात की है और वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि फ्रांसीसी खिलाड़ी टीम में बने रहेंगें। ऐसी खबरें आई थी कि पोग्बा जल्द ही मैनचेस्टर युनाइटेड को छोड़ सकते हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि रियल मैड्रिड और जुवेंटस उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं।

शमाइकल ने एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके से कहा, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह यहीं रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम एक खिलाड़ी में इस बार पिछले साल की तुलना में कुछ और देखेंगे। मुझे अभी पता चला है कि आपको सही व्यक्ति से बात करना चाहिए। उन्होंने कहा, एक बात यह है कि वह मीडिया में खुद को कैसे पेश करते हैं, क्या करते हैं और खुद अपने बारे में क्या कहते हैं और एक बात यह है कि उनका एजेंट क्या कर रहा है। फुटबाल के फिर से बहाल होने के बाद पोग्बा टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लौटने के लिए तैयार हैं। चोट के कारण सीजन में वह अधिकतर समय तक मैदान से बाहर ही थे।

 

Created On :   19 Jun 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story